भूलकर भी किसी को गिफ्ट में न दें गणपति की मूर्ति और परफ्यूम समेत ये उपहार, आपका ही होगा नुकसान

गिफ्ट देना और लेना दोनों ही अच्छा लगता है लेकिन क्या आपको पता है कि गलत गिफ्ट देने से हमें काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। Gift (उपहार) भी सोच-समझकर ही देना चाहिए क्योंकि वास्तु विज्ञान के अनुसार कुछ चीजें गिफ्ट देने से खुद ही नुकसान होता है। साथ ही इससे घर में अस्थिरता व नकारात्मकता भी आती है। अगर आप भी चाहते हैं ऐसा ना हो तो भूलकर भी किसी को ये चीजें गिफ्ट ना करें। आइए जानते हैं  हमें क्या गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। 



गिफ्ट या तोहफे देने की परंपरा बहुत पुरानी है, लोगों को बस मौका चाहिए और वो एक-दूसरे को खुश करने के लिएअपनों को तोहफे देते हैं। चाहे किसी की शादी हो, बर्थडे हो, राखी हो या फिर मुंडन या कोई अन्य उत्सव। कई बार तो समझ ही नहीं आता है कि क्या गिफ्ट दें, और आजकल तो फादर्स डे, मदर्स डे, ब्रदर्स डे, वैलेंटाइन्स डे भी हम सेलिब्रेट करते हैं। गिफ्ट आइडिया तो आपने बहुत जगह से लिए होंगे और जैसे आपकेआपके दोस्त आपको गिफ्ट के लिए आईडिया तो देते है मगर आप को पता होना चाहिए हैं कि ऐसे क्या आइटम है जो कभी भी किसी को गिफ्ट में नहीं देने चाहिए।


गणेश जी की मूर्ति



कभी भी किसी को भी गणेश जी की मूर्ति नहीं गिफ्ट करनी चाहिए। गणेश जी विद्या और बुद्धि के देवता होते हैं और ऐसा करके आप अपनी विद्या और बुद्धि दूसरों को सौंप सकते हैं। सिर्फ गणेश जी ही नहीं किसी भी भगवान की मूर्ति उपहार में नहीं देनी चाहिए, क्योंकि भगवान गिफ्ट करने के लिए नहीं होते हैं। 



कैंची, चाकू या लोहे का सामान



शनि देव से संबंधित सामान कभी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए। कैंची, चाकू, सुई धागा या फिर लोहे का कोई भी सामान किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे शनि देव का दोष लगता है और आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।



चमड़े का सामान



कभी भी किसी को चमड़े का सामान नहीं गिफ्ट करना चाहिए। वास्तु के अनुसार ये भी सही नहीं है। जूते, चप्पल, बेल्ट, पर्स इत्यादि गिफ्ट करना गलत है।



तेल या परफ्यूम




कभी भी किसी को गिफ्ट में तेल नहीं देना चाहिए। परफ्यूम भी गिफ्ट में देना अशुभ होता है।

मनी प्लांट

गिफ्ट में मनी प्लांट भी नहीं देना चाहिए। इससे आप अपने घर की दौलत सामने वाले को दे देते हैं। सामने वाला तो अमीर हो सकता है लेकिन आप गरीब हो सकते हैं। आप बदले में 5-10 रुपये लेकर जरूर मनी प्लांट दे सकते हैं।

घड़ी



कहते हैं कभी भी किसी को घड़ी नहीं गिफ्ट करनी चाहिए। इससे आप अपना समय सामने वाले को देते हैं, अगर समय अच्छा चल रहा है तो आपका अच्छा समय सामने वाले को मिल जाएगा और अगर आपका समय खराब चल रहा है तो सामने वाले पर भी विपत्ति आ सकती है।


पानी से संबंधित चीजें या शो-पीस 




पानी से संबंधित चीजें जैसे एक्वेरियम, फिश बाउल, फाउंटेन, वॉटर बॉल भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। वास्तु के अनुसार, ऐसी चीजों को गिफ्ट करने से दोनों को पैसों की कमी और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।






People also ask

परफ्यूम गिफ्ट देने से क्या होता है?

परफ्यूम गिफ्ट क्यों नहीं देना चाहिए 


वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि परफ्यूम गिफ्ट में देने से नकारात्मकता बढ़ती है और लोगों के रिश्ते खराब होते हैं


क्या दें उपहार में?

आइए अब आपको बताते हैं कि आप तोहफे में कौन से सामान दे सकते हैं, जिससे आपको भी फायदा होगा और तोहफा मिलने वाले को भी।

पौधे

गिफ्ट में आप तुलसी का पौधा या फूल इत्यादि का पौधा दे सकते हैं। ये काफी शुभ होता है।

पैसे

आप किसी को कैश भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं, ये भी शुभ माना जाता है।

जूलरी

आप सोने या चांदी की जूलरी दे सकते हैं, ये तोहफा भी शुभ होता है।

चांदी के सिक्के

आप चांदी के सिक्के या चांदी का कोई भी आइटम चावल के साथ दें तो ये काफी शुभ होता है। चांदी हमेशा देने और लेने वालों का कल्याण करती है। 

Do not gift anyone even by mistake, these gifts including Ganapati idol and perfume will be your loss



Post a Comment

Previous Post Next Post