Sai Baba Motivation Quotes & Anmol Vachan in Hindi

Our country India has been called Vishwa Guru for centuries, many great saints have been born from time to time here on earth and preached to live life how the path of immortality can be achieved while doing good to people walking on the path of truth. In this episode, Sai Baba of Shirdi, the great saint on the land of our country. Shirdi Sai Baba was also born and then, through his Satkarmo, gave the message of living a true life and humanity to the people.



🌷🌹🌹🌹🌹

बाबा जी बिन तेरे दिल को समझाऊँ कैसे ये दिल तो आपके पास है

बाबा बाबा जी आना चाहूँ तेरे पास तो आंऊ कैसे मेरी हर सांस अमानत है

तेरी इस से ज्यादा और क्या कहुं बाबा हम किस कद्र तुमसे प्यार करते है

ये मैं कैसे बताऊ बाबा..!


🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹



किसी ने पूछा कि “उम्र”

और “जिन्दगी” में क्या फर्क है ?

बहुत सुन्दर जवाब…

जो बाबाजी के बिना बीती वो “उम्र”

और जो बाबाजी के साथ बीती वो “जिन्दगी”…. ”

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹


🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹

जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा!

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  

साईं साईं बोल तू कभी न डोल  
तो फिर प्रेेम से बोलो ओम साई राम ! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 



🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 
 जो कल था उसे भूलकर तो देखो,  
जो आज हे उसे जी कर तो देखो,  
आने वाला पल खुद ही सवर जाएगा,  
एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो. 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 
 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 
 साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना है  
शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना है  
दुनियां वाले क्या जाने मेरा रिश्ता पूराना है!! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
ना मुस्कुराने को जी चाहता है, 
 ना आंसू बहाने को जी चाहता है , 
 लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद मे.  
बस तेरे पास आने को जी चाहता है 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
साँई वाणी गुरु का साथ न छोड़े बाबा जी ये है 
 बताये चाहे परिस्तिथि कितनी ही विकट हो  
गुरू हर पल तुम्हारा साथ निभाय सद्गुरु पर रखे  
जो पूर्ण विशवास वो कभी टूटने न पाये सद्गुरु के चरण होय 
 पवित्र पावन गुरू के चरणों की जो निरन्तर सेवा करे 
जन्म मरण  के बन्धन से मुक्ती पाये करे ये वेनती हम साईं चरणों 
 में करो किरपा सभी भक्तों पर  कोई न दुखी रहे..! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
दुःख हो या फिर सुख हो सांई जी को हमेशा याद करो सहारा है  
साईं जी हम सबका का बाबा से ही फरियाद किया करो चिन्ता चिता समान है 
 चिंता मे न अपना समय बरबाद करो…  
कैसे भी हो हालात सांई जी पर ~ही विश्वास करो  
अगर साईं जी पर है विश्वास तो हर काम है  
आसान रहम नजर करो बाबा 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 


🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 
 जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हे,  
राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हे,  
अगर मांगना हे तो उस साईं से मांगो,  
जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हे. 
 जय साईनाथ. 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
जिन आँखों में साईं बस जायेंगे  
उन आँखों में अश्क कहाँ से आयेंगे? 
 साईं नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास आ जाते हैं 
 झट से अपने बच्चों के वो पास! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में, 
 बाबा जी आता जाता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र भूमी पर बाबा जी  
जो भी सेवा हो मेरी लगा देना बस अपने ~चरणों का दास बना कर 
 शिरीडी में रख लेना जय हो बाबा जी की..!
 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
छू जाते हो मुझे कितनी ही बार, 
 ख्वाब बनकर मेरे साईं राम…  
ये दुनिया न जाने फिर फिर क्यों कहती है,  
के तुम मेरे करीब नहीं,  मेरे साईं राम! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹


 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 
 दीवाने तेरे लाखों बाबा पर मैं भी हूँ  
तेरी दुनिया में कांटे मिले
 मुझे भले ही लाखों पर मैं भी हूँ  
एक तिनका तेरी कुटिया में! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
आखें सुनी मन रोता है  बाबा हमारा क्युं सोता है  
खोल के आखें देख ले बाबा तेरे बिना ~यहाँ क्या होता है  
लौट के आजा साईं हमारे अपनी आखें खोलो 
साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो !!! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  '
मेरे “साँई” का~ दरबार सबसे न्यारा है,  
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा है,  
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा है,  
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,  
सब कुछ तुम~ सब पर वारा है.!!  
Om Sai Ram Jai Sai Ram 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹

                                            Mahadev Shiv Sankar Good Morning Images

 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
शिरडी वाले साईं बाबा तेरे दर पर आना चाहता है  
सवाली लब पे दुवायें भी है  आखों में आसुं भी है  
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी..!! 
 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
करता हूँ फ़रियाद “साईं”  
बस इतनी रहमत कर देना,  
जो भी पुकारे तुझको बाबा, 
 खुशियों से उसकी झोली भर देना…
  “ॐ श्री साईं राम”
 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 


🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
आशा है साईं के भजनों में रम जाएं साईं 
तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों की जानवर से 
इंसान हो जाये  
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 



 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
गर ना करता साईं की भक्ति तो
 कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति 
 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
बोलो सुबह शाम साईं का नाम बन 
जाएंगे बंदे सारे बिगड़े काम  
🌸🌸🌸🌸

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
साईं के चरणों मे जो मिल जाती मुझको 
भी शरण  सफल हो जाते मेरे 
अगले पिछले सभी जनम  
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 


🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 
 भक्तों की सुनते हैं दर्शन भी देते हैं  
साईं शामिल हैं चारों दिशाओं में पर्वत , 
पेड़ की छांव में फूलों में , 
भंवरों में उन उड़ते कीट पतंगों में कोयल 
की वाणी में हमारी तुम्हारी कहानी में 
 साईं कहते हैं वो हमारे मन मे रहते हैं 
 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
“तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता, 
अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा, 
जो तेरा हो नहीं सकता…
” ॐ साई राम! 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
साई कहते है, पल में अमीर है, पल में फ़क़ीर है, 
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर है.. 
जो कुछ मिला है तुझे तेरा करम है, 
तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम है,
 ये तो विधाता की खींची लकीर है, 
पल में अमीर है, पल में फ़क़ीर है… 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
करता हूँ फरियाद “साई” बस इतनी रहमत कर देना, 
जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना… 
“ॐ श्री साई राम!” 
🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹 

 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  
ऐसा चढ़ा साई तेरी प्रीत का रंग, 
के डूब गए तेरी भक्ति के रंग में.. 
चढ़ी रहे तेरे भक्ति की खुमारी, 
छाया रहे तेरे नाम का सरूर… 
बोलो श्री साई नाथ महाराज जी की जय! 🌸🌸🌸🌸🌷🌷



 🌸🌸🌸🌸🌷🌷🌹🌹🌹🌹  अगर कोई भक्त मेरा ध्यान करता है, मेरे नाम का स्मरन करता है, और मेरे तप का गुणगान करता है, तो इसमें उसका उद्धार निश्चित है, इस तरह वह कर्म से मुक्त हो जाता है, और मैं सदा उसके साथ रहता हूँ,

सुख दुख़ निभाना तो कोई फूलों से सीखे साहब !,  बारात हो या जनाज़ा.. साथ ज़रूर देते हैं…… 👏🏼🌹 ॐ साई राम🌹 👏🏼



Thank you so much!!
------------------------------------------------------------------
Disclaimer:
We do not claim ownership of any pictures. Which have been gathered from the internet if you belong to any image. And want it removed, or we can make you a credit picture. Please email them to us. We are happy to resolve it as soon as possible.




sai images with quotes in english
sai vachan
sai baba status
om sai ram
sai baba dohe in hindi
shradha saburi quotes in hindi
sai baba shayari hindi
sai baba ka updesh
sai quotes in english
sai baba blog in hindi
sai baba in hindi
sai baba thoughts images
sai baba dialogue
sai baba thought for the day
om sai ram thought
sai baba bani
mere sai whatsapp status hindi
trust sai baba quotes, hindi
saibaba quotes images in hindi
sai baba quotes english
sai baba ke 11 anmol vachan
sabka malik ek hai quotes
guru purnima status in hindi sai baba
sai baba ki achi baatein
sai baba words in hindi
sai baba vani
shraddha aur saburi quotes
sai baba status english
good morning msg sai baba
sai baba ke chamatkari mantra
sai baba ke 11 vachan hindi mai
sai k 108 naam
man me sai ke kya hai ringtone
sai baba 11 vachan in telugu
aao sai aao sai
sai baba status hindi
sai baba status photo
sai baba caption
om sai ram translate in marathi
sai baba status dj